कोरोना संक्रमण के कारण टल सकती है,10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा,जल्द फैसला!

रायपुर !हमर मितान-छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। हर दिन संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। इसे देखते हुए राज्य सरकार ने शिक्षण संस्थाओं को बंद करने का आदेश जारी कर दिया है। अब इसका असर बोर्ड परीक्षाओं पर भी देखने को मिल सकता है। मरीजों का ग्राफ यदि ऐसे ही बढ़ता रहा तो इससे छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षा भी आगे बढ़ने की संभावना है। ये कहा जा सकता है कि कोरोना के कहर के बीच 10वीं और 12वीं के बोर्ड के परीक्षा टल सकते हैं।गौरतलब है कि प्रदेश में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2 मार्च से शुरु होने वाली हैं। लेकिन कोरोना बढ़ते केस को देखते हुए परीक्षा का समय एक से दो हफ्ते के लिए आगे बढ़ाया जा सकता है।
शनिवार को 5500 से ज्यादा मरीज मिले !
बता दें कि प्रदेश में शनिवार को 5525 नए मामलों की पहचान हुई है। पॉजिटिविटी दर 9.74 है। शनिवार को प्रदेश में हुए 56 हजार 717 टेस्ट में से 5525 केस पॉजिटिव पाए गए हैं। इस बीच राहत की बात ये है कि 4240 मरीज रिकवर भी हुए हैं।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने