दुर्ग ,धमधा ! हमर मितान - अनुविभागीय अधिकारी धमधा श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय एवं बी एम ओ धमधा डॉ डी पी ठाकुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब धमधा अस्पताल में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर दीपक पाणिग्रही सप्ताह के प्रत्येक दिवस उपस्थित रहेंगे।
,जिससे निश्चित ही पुरे धमधा सहित क्षेत्र वासियो को स्वास्थ्य लाभ होगा।
मिली जानकारी के अनुसार प्रसव के दौरान जो बच्चे गंभीर हो जाते है उनके इलाज में सहायता मिलेगी।