दुर्ग! हमर मितान - राष्ट्रीयकृत बैंकों एवं वित्तीय फाइनेंस संस्थाओं में बढ़ रही धोखाधड़ी के मामले को लेकर स्वदेश मानवाधिकार संगठन कलेक्टर जनदर्शन पहुंचे। संगठन के पदाधिकारियों ने क्रेडिट कार्ड के नाम पर बचत खाते से अनियमित रकम कटौती की शिकायत किया है। उन्होंने बताया कि क्रेडिट कार्ड का उपयोग नहीं करने पर भी उपभोक्ता के खाते से रकम की कटौती की जा रही है। इससे अनेकों लोग प्रभावित हो रहे हैं। बैंक से संपर्क करने पर बैंक के द्वारा कोई संतुष्टि जनक जवाब भी नहीं दिया जा रहा है। संगठन के पदाधिकारियों ने कलेक्टर को आवेदन देते हुए मामले की जांचकर उचित कार्यवाही करने की मांग की है।
कलेक्टर जनदर्शन में आज 09 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को आवेदन की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने कहा है। इसी प्रकार राष्ट्रीय विचार मंच के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने महात्मा गांधी के बलिदान दिवस 30 जनवरी के अवसर पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा आयोजन की अनुमति देने संबंधी आवेदन दिया है। मंच के पदाधिकारियों ने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कार्यक्रम का आयोजन के लिए अनुमति प्रदान करने की मांग की है।