दुर्ग,नंदकट्ठी ! हमर मितान- ग्राम नंदकट्ठीके राजपूत भवन में 73 वां गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया। माधव सिंह ठाकुर पूर्व सचिव दुर्ग उत्तर केद्वारा ध्वजारोहण किया गया। कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए बहुत ही सादगी से पर्व को मनाया गया । इस अवसर पर राजपूत समाज के लोकेश्वर सिंह, कौशल सिंह, कुमार सिंह, अजय सिंह, देवी सिंह, रामकुमार सिंह, राघेवेंद्र सिंह, रोहितास सिंह, दिनेश पंवार, मनोज सिंह ,पोषणसिंह, सिद्धू सिंह एवं ग्राम के गणमान्य नागरिक गण उपस्थित थे।