चुनकट्टा की पूर्व सरपंच श्रीमती कुंदन सिह नही रही/ कल 11 फरवरी की सुबह 10 बजे चुनकट्टा मुक्तिधाम में अंतिम सस्कार होगा/वे अजय सिंह राजपूत कल्लू की माँ थी
दुर्ग! हमर मितान-पाटन ब्लाक के ग्राम पंचायत चुनकट्टा की पूर्व सरपंच श्रीमतीं कुंदन सिह राजपूत उम्र 62 वर्ष पति स्व जग्गू सिह राजपूत का गुरुवार की दोपहर में आकस्मिक निधन हो गया। वे व्यवसायी अजय राजपूत (कल्लू) मंजू सिह व श्रीमती नन्दा सिह की माँ थी।