विमलेश द्विवेदी की कलम से ...
दुर्ग! हमर मितान-नगर देवकर में पागल कुत्ते ने अपना आतंक मचा रखा है लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं ज्ञात हो कि पागल कुत्ता पूरे नगर भर घूम कर लोगों को काटता रहा प्रशासन को जानकारी देने पर भी प्रशासन की ओर से किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई और कुत्ता स्वतंत्र होकर लोगों को काटता रहा । 6 वर्ष के दो अबोध बालक भी कुत्ते के काटने का शिकार हुये। अबोध बालक को कुत्ते ने आंख के पास बुरी तरीके से नोच कर घायल कर दिया बालक को घायल अवस्था में उपचार के लिए तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां उसका प्राथमिक उपचार कर एंटी रेबीज लगाया गया यही नहीं पागल कुत्ते ने 1 महिला और 3 पुरुष को भी अपने जहरीले व नुकीले दांतो का शिकार बनाया। पागल कुत्ते के आतंक से नगर के लोग डरे और सहमे हुए हैं लोग दहशत में आ गए है ।नगर में आवारा कुत्तों की संख्या बेहिसाब है प्रशासन ने ना ही कभी इन आवारा कुत्तों के प्रजनन में रोक लगाई और ना ही कभी नसबंदी महा अभियान चलाकर इनकी बढ़ती संख्या को रोकने का प्रयास किया ।।
![]() |
| वर्जन - |
सभी घायल मरीजों को एंटी रेबीज इंजेक्शन लगाकर इलाज किया गया है ।
डॉ. आशुतोष नाहक , एमबीबीएस, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवकर

