नवजात को शिवनाथ नदी में फेंका, मानवता को शर्मसार करने वाली घटना !

राजनांदगांव ! हमर मितान-खबर छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव की है। ऐसी तस्वीर मानवता और हमें बार-बार शर्मसार करती हैं। अब एक नवजात को किसी ने शिवनाथ नदी में फेंक दिया। उसके सिर पर चोट और खून के निशान हैं। लोगों ने मंगलवार को शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस शव को लेकर आसपास जानकारी जुटा रही है। मामला लालबाग थाना क्षेत्र का है।जानकारी के मुताबिक, ग्राम भोथली निवासी कुछ ग्रामीण सोमवार को शिवनाथ नदी नहाने के लिए गए हुए थे। इस दौरान उन्होंने नदी किनारे बच्चे का शव पड़ा था। इस पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं इसे लेकर मितानिन और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से जानकारी जुटाई जा रही है। तीन दिन में यह दूसरे नवजात का शव मिला हैं 

मुक्ति धाम में नवजात बच्ची को कोई छोड़ गया था

जिले के गोकुल नगर क्षेत्र के मुक्ति धाम में भी 28 जनवरी को नवजात का शव मिला था। वह लड़की का था। किसी ने उसे कपड़े में लपेट कर मुक्ति धाम में छोड़ा था। सुबह जब सफाई कर्मी दीदी झाड़ू लगाने पहुंची तो बच्ची को कपड़े में लिपटा देखा। बताया जा रहा है कि बच्ची को जिंदा ही छोड़ा गया था, लेकिन ठंड के चलते उसकी रात भर में मौत हो गई। इस संबंध में भी अभी कुछ पता नहीं चल सका है।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने