रवि सेन की कलम से ...✒️✒️ |
दुर्ग !हमर मितान - नंदकट्ठी,बोडेगाँव के गाँधी चौक दुर्गा मंच में शुक्रवार को श्रीराम कथा की शुरुआत कलश यात्रा के साथ हुई। कथा वाचक पंडित श्री जगत गुरु स्वामी श्री धीरेन्द्राचार्य जी महाराज चित्रकूट धाम वाले और साध्वी प्रेमलता मिश्रा भोपाल और संत नरोत्तम दास जी तीनो के मुखरबिंद से हैं!
सर्वप्रथम कलश यात्रा निकाली गई!जिसमें बोडेगाँव के गली मोहल्ले से अनेक महिलाओं व बच्चों ने प्रेम भक्तिभाव से भाग लिया। इसके पश्चात महाराज जी ने श्री राम प्रसंग का वाचन किया। यह रामकथा रोजाना दोपहर 1 बजे से 5:30 बजे तक 22 फरवरी तक होगा।इस कथा कार्यक्रम को लेकर ग्राम वासियो में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। इस कथा में आयोजक रवि प्रकाश ताम्रकार,नारायण देवांगन, विश्राम देवांगन, हीरा सिन्हा संजय ताम्रकार,टीकम जैन,कुबास सिन्हा, शीतल साहू,पोसेन्द्र देवांगन,रवि सेन,होरी दास मानिकपुरी,भगवानी कश्यप,आकाश ताम्रकार,सेवा समिति,समस्त ग्रामवासियों का विशेष सहयोग है।