राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का शुभारंभ, राहुल गांधी ने किया अमर जवान ज्योति का शिलान्यास!

साइंस कॉलेज में ‘अरपा पैरी की धार’ से कार्यक्रम का हुआ आगाज

बस्तर की कॉफी का स्वाद लेकर बोले- इसे इंटरनेशनल ब्रांड बनाइये

रायपुर ! हमर मितान -कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को रायपुर के साइंस कॉलेज में अमर जवान ज्योति की आधारशिला रखी। उन्होंने मंच पर ही कपड़ा हटाकर शिलान्यास किया। यह अमर जवान ज्योति माना में CAF बाटालियन में बनाई जाएगी। इससे पहले उन्हें इस संबंध में डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई गई। इसके साथ ही उन्होंने राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का भी शुभारंभ किया। योजना के तहत पहली किश्त में 71 करोड़ रुपए का भुगतान किया जाएगा।


इससे पहले सांसद राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश के विभिन्न जगहों की लगी स्टॉल और प्रदर्शनी को देखा। इसके बाद मंच पर मुख्य कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है। इंदिरा कला एवं संगीत विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने राज्य गीत ‘अरप पैरी की धार’ से कार्यक्रम का आगाज किया है। वहीं राहुल गांधी का राजकीय गमछा पहनाकर स्वागत हुआ।

कोंडागांव जिले के कोंडानार ब्रांडिंग से बने फ़ूड प्रोडक्ट्स का स्वाद भी चखा
इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ राहुल गांधी प्रदर्शनी देखने निकले थे। इस दौरान वे बस्तर कैफ़े में पहुंचे। वहां दरभा के झीरम की फिल्टर कॉफी का स्वाद लिया। उनको बताया गया कि बस्तर जिले के दरभा के झीरम क्षेत्र में 20 एकड़ में कॉफी का प्लांटेशन किया गया है। इस पर राहुल गांधी ने अन्य इंटरनेशनल ब्रांड की तरह बस्तर की कॉफी को भी ब्रांड बनाने और उसकी ब्रांडिंग का सुझावा दिया।

मिट्‌टी की कारीगरी पर हाथ आजमाने बैठे सांसद राहुल गां
धी।

इलाके अलावा उन्होंने कोंडागांव जिले के कोंडानार ब्रांडिंग से बने फ़ूड प्रोडक्ट्स का स्वाद भी चखा। सांसद राहुल गांधी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ‘मेडिया पेज’, ‘सल्फी’, ‘चपड़ा चटनी’, ‘इमली चटनी’, ‘कांडा भाजी’, ‘देसी चिकन’ से बनी ‘बस्तर की थाली’ की सराहना की। महुआ लड्डू’, ‘गुड़ नारियल लड्डू’ और ‘आमत’ का स्वाद लिया। साथ ही उसको बनाने की विधि की भी जानकारी ली।

साइंस कॉलेज में राहुल गांधी का स्वागत करते बस्तर के कलाकार

प्रदर्शनी की शुरुआत में बस्तर के कलाकारों ने उनका गौर मुकुट पहनाकर स्वागत किया। वहां बस्तर गैलरी में बने दंतेश्वरी माई मंदिर में राहुल गांधी ने माथा टेका। उन्होंने डेनेक्स के स्टॉल से नेहरू जैकेट भी खरीदी। जिसे मुख्यमंत्री ने उन्हें पहनाया।

डेनेक्स के स्टॉल से नेहरू जैकेट भी राहुल गांधी ने खरीदी। जिसे मुख्यमंत्री ने उन्हें पहनाया।

इस दौरान राहुल गांधी ने डेनेक्स के तहत अप्रिल निर्माण में कार्यरत महिलाओं से बात की। उनके अनुभव जाने और आगे बढ़ते रहने के लिए प्रोत्साहित किया। नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में स्थापित इस यूनिट में डेढ़ हजार से अधिक परिवारों को रोजगार मिल रहा है। डेनेक्स से कई कंपनियों ने 5 साल में 75 लाख उत्पाद बनाने के लिए साढ़े चार सौ करोड़ रुपए के MOU किए हैं।

विभिन्न विभागों की ओर से लगाई गई विकास प्रदर्शनी के पंडालों को राहुल गांधी देखने पहुंचे हैं।

उन्होंने बस्तर अंचल के सुकमा जिले के गिरदाल पारा हाइड्रो पावर बेस्ड पंपिंग स्किम इरिगेशन प्रोजेक्ट की सराहना की। जल संसाधन विभाग की प्रदर्शनी के डोम में इसका मॉडल प्रदर्शित किया गया है। यहां बिना बिजली और बिना अन्य ईंधन के 24 घंटे सिंचाई होती है। इससे सैकड़ों किसान लाभान्वित हो रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे साथ रहे। इसके अलावा सर्व छत्तीसगढ़िया समाज एकता परिसर के प्रतिनिधियों से आत्मीय भेंट की। इस अवसर पर प्रतिनिधियों ने धान से निर्मित राहुल गांधी जी का छायाचित्र उन्हें भेंट किया।

साइंस कॉलेज में राहुल गांधी का स्वागत करते बस्तर के कलाकार 

इससे पहले सुबह 11.50 बजे उनका विशेष विमान स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर पहुंचा। यहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने कहा, जन नेता माननीय राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ की पावन भूमि पर स्वागत है। इस दौरान मंत्रिमंडल के सदस्य भी स्वागत के लिए मौजूद रहे।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने