रवि सेन की कलम से ....
दुर्ग,पाटन ! हमर मितान - तहसील साहू संघ पाटन की कार्यकारिणी बैठक रविवार को साहू सदन पाटन में आयोजित किया गया। बैठक की शुरुवात भक्त माता कर्मा एवं जगन्नाथ स्वामी की पूजा अर्चना के साथ हुई। बैठक में ग्राम तेलीगुंडरा में आयोजित की जाने वाली तहसील स्तरीय कर्मा जयंती महोत्सव एवं सामूहिक आदर्श के सम्बंध में चर्चा, साहू सदन पाटन में निर्मित कृष्ण कर्मा मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा एवं ओपन हाल के लोकार्पण पर चर्चा, तहसील साहू संघ पाटन की त्रिवार्षिक आम चुनाव पर चर्चा की गई।
गौरतलब हो कि जिला साहू संघ दुर्ग द्वारा तहसील साहू संघ पाटन की त्रिवार्षिक आम चुनाव 6 मार्च को कराए जाने दिशा निर्देश जारी किया जा चुका है। बैठक में निर्णय लिया गया कि साहू समाज के मुख्य धारा से जुड़े सदस्य द्वारा मृत्यु भोज में सादा भोजन नही कराएं जाने पर सामाजिक पदाधिकारियों द्वारा भोजन नही किये जाने का निर्णय लिया गया।
गौरतलब हो कि साहू समाज मे मृत्यु भोज में मीठा प्रतिबंधित है। जिसका पालन निवर्तमान बेल्हारी परिक्षेत्र अध्यक्ष विमल साहू द्वारा नही किया गया जिसका सामाजिक पदाधिकारियों द्वारा कड़ा विरोध किया गया। एवं इस विषय पर तहसील अध्यक्ष ने कहा कि मीठा भोजन कराएं जाने पर सामाजिक पदाधिकारी केवल श्रद्धांजलि सभा मे उपस्थित होकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धाजंलि देंगे।
बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला साहू संघ उपाध्यक्ष नंदलाल साहू ने कहा तहसील साहू संघ पाटन द्वारा कोरोना संक्रमण काल के दौरान भी सभी के हित मे काम किया गया। सामूहिक प्रयास से मंदिर निर्माण बड़ी उपलब्धि है। सामाजिक जन जागरण कर समाज के विकास लिये काम करने की आवश्यकता है। समाज की काम मे कभी राजीनीति नही होना चाहिए। तहसील अध्यक्ष अश्वनी साहू ने कहा समाज मे सबके सामूहिक प्रयास से समाज प्रगति कर सकता है। कोरोना संक्रमण के कारण सामाजिक गतिविधियों में कुछ अवरोध जरूर आई है उसके बाद भी पाटन तहसील द्वारा सबके सहयोग से विभिन्न कार्य किया गया। बैठक का संचालन महासचिव खेमलाल साहू ने किया। बैठक में सभी परिक्षेत्रीय अध्यक्ष एवं तहसील के पदाधिकारियों द्वारा अपना विभिन्न विषयों पर अपना विचार रखा गया।
बैठक में प्रमुख रूप से गंगादीन साहू,दिनेश साहू, लालेश्वर साहू, दिलीप साहू,अमृत साहू, पूरण साहू, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू,मोनू साहू,किशन हिरवानी, डॉ सुरेश साहू,डॉ गुलाब साहू, मोहन साहू,किशोर साहू,रोहित साहू, कमलेश्वरी साहू, चांदनी साहू,सरिता साहू,हरिशंकर साहू, कल्याण साहू,टेसराम साहू,रविशंकर साहू,डुलेश्वर साहू,विमला साहू,धात्री साहू,चंद्रिका साहू,,कौशल बनपेला,बलराम साहू,सालिक साहू,पारखत साहू,मनीष साहू,मोरध्वज साहू,गिरीश साहू सहित अन्य उपस्थित थे।