रायपुर! हमर मितान - अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी तय कार्यक्रम के मुताबिक विशेष विमान से रायपुर पहुंच चुके हैं। उनकी अगुवानी के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित पूरा मंत्रिमंडल एयरपोर्ट पहुंचा था। सीएम बघेल ने विमान से उतरते ही राहुल गांधी का आत्मीय स्वागत किया।
बता दें कि आज राहुल गांधी राजधानी रायपुर में आयोजित कई प्रमुख कार्यक्रमों में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने के लिए पहुंचे हैं। राहुल गांधी यहां नागार्जुन साइंस कॉलेज मैदान में राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना की शुरुआत करने आ रहे हैं। इस दौरान वे छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति और महात्मा गांधी के वर्धा आश्रम की तर्ज पर बन रहे सेवाग्राम का भूमिपूजन करेंगे।