दुर्ग ! हमर मितान - नंदिनी थाना क्षेत्र के नंदकट्ठी बोडेगाँव मेन रोड,बोडेगाँव प्रवेश द्वार के पास दो बाइक सवार की आपस मे भीड़त हो गई। दोनों ही बाइक की टक्कर से दोनों बाइक सवार घायल हो गए है। घटना शाम के करीब 6:45 घटित हुई है। घटना के संबंध में आसपास के लोगों ने बताया कि एक बाइक सवार रिंगनी से नंदकट्ठी जा रहा था।और दूसरा बाइक नंदकट्ठी से अरसनारा की ओर जा रहा था।
घटना में रिंगनी बाइक सवार को गंभीर रूप से घायल हो गया है। इसे बेहतर इलाज के लिए नंदकट्ठी स्वस्थ्य केंद्र भेज दिया गया है।