दुर्ग जिले के नये जिला शिक्षा अधिकारी श्री अभय जायसवाल सरजी द्वारा कार्यभार ग्रहण करने पर छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन की दुर्ग जिला इकाई के प्रतिनिधि मंडल ने किया स्वागत,सम्मान,


  उनके नेतृत्व में जिले का सर्वांगीण विकास अपनी बेहतर क्षमता के साथ करने का दिया आश्वासन,पदोन्नति में हो रहे विलंब को दूर करने व कॉमर्स विषय के शिक्षकों को पदोन्नति मे नीतिगत सुधार की गुजारिश की


 दुर्ग !हमर मितान-छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन का एक प्रतिनिधि मंडल सहायक शिक्षक फैडरेशन जिला इकाई दुर्ग के संचालक सदस्य मंडल द्वारा जिला दुर्ग के नये जिला शिक्षा अधिकारी श्री अभय जायसवाल सरजी से सौजन्य मुलाकात कर पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत सत्कार किया।और फेडरेशन ने दुर्ग जिले में उनकी पदस्थापना पर उनका हार्दिक स्वागत किया।डी एम सी के कार्यकाल में रहते श्री अभय जायसवाल सर जी के द्वारा दुर्ग जिले में शालाओं के सर्वांगीण विकास व अकादमिक क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रयासों से शालाओं को उत्कृष्ट बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी।पुनः उनकी दुर्ग में जिला शिक्षा अधिकारी पदस्थापना पर फेडरेशन ने हर्ष व्यक्त किया।और दुर्ग जिले के सर्वांगीण विकास के नये आयाम स्थापित करने हेतु उन्हें आश्वस्त किया कि छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के सभी शिक्षक साथी आपके नेतृत्व में आपके साथ मिलकर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करेंगे।और अपने दुर्ग जिले को सदैव हर क्षेत्र में अग्रणी बनाये रखेंगे।

इसके अलावा फेडरेशन के पदाधिकारियों ने जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा पदोन्नति के कार्यों में हो रहे विलंब को दूर करने  हेतु जिला शिक्षा अधिकारी महोदय से अनुरोध किया।एवं जल्द से जल्द विषयवार वरिष्ठता सूची जारी करने की मांग भी की।एवं कॉमर्स विषय के शिक्षकों को भी पदोन्नति में हो रहे  नुकसान में नीतिगत सुधार की गुजारिश की सौजन्य मुलाकात के अवसर पर छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फैडरेशन जिला इकाई दुर्ग के संचालक कृष्णा वर्मा,जिला सचिव मिलेश्वर देशमुख,दुर्ग ब्लाक अध्यक्ष युवराज बेलचंदन,माया मिश्रा,निधि जैन,रुपा साहू,देवेंद्र निषाद,रविशंकर साहू,राहुल सोनटके,अश्विनी देवांगन,जितेंद्र तोमर,विनोद साहू,अनिल थारवानी के साथ अन्य साथीगण शामिल थे।




               

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने