दुर्ग,नंदकट्ठी ! हमर मितान-पांच दिवसीय श्री राम कथा का आयोजन 18 फ़रवरी से 22 फ़रवरी तक! स्थान गाँधी चौक बोडेगाँव,श्री राम कथा का प्रवचनकर्ता चित्रकूट के मुखारबिंद से! आयोजक समिति एव समस्त ग्रामवासी बोडेगाँव की ओर से पांच दिवसी श्रीराम कथा अमृत रस आयोजन।18 फरवरी से 22 फरवरी तक होगा। श्री राम कथा सन्त नरोत्तम दास महाराज के द्वारा दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक उसके ततपश्चात साध्वी सुश्री प्रेमलता मिश्रा भोपाल के द्वारा दोपहर 2 बजे से 3:30 तक और उसके ततपश्चात मुख्य प्रवचनकर्ता अनंत श्री विभूषित श्री हनुमत द्वार पीठासवर श्रीमद जगतगुरु रामानंदाचार्य चित्रकूट धाम द्वारा दोपहर 3:30 से 5:30 तक।श्री राम कथा ये तीनो के मुखरबिंद से पांच दिवस तक श्री राम की अमृत कथा जा रसपान करायेंगे। जो 18 फरवरी को पहले मंगल कलश यात्रा निकलेगी जो गाँव के गली मोहल्ले से प्रमुख मार्गों से होते हुए कथा स्थल पहुंचेगी और उसके बाद श्रीराम कथा का शुभारंभ हो जाएगा जो बोडेगाँव पावन धरा पर पांच दिनों तक चलेगी ।
Tags:
भक्ति