रवि सेन की कलम से..✒️✒️ |
दुर्ग,जामुल !हमर मितान -नारी शक्ति का सम्मान और उसको उसके अधिकार को जब समाज द्वारा दिया जाएगा। निश्चित रूप से उस समाज का उन्नति निश्चित है। ऐसे उद्दगार उदय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ श्रीमती अलीपा साहू का जिन्होंने विश्व महिला दिवस के उपलक्ष्य में अतिथियों के स्वागत भाषण में कहा। उदय ग्रुप आफ एजुकेशन के तत्वाधान में विश्व महिला दिवस मनाया गया जिसमें स्वयंसेवी संस्था, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन, खिलाड़ी, महिला कमांडो, अन्य समाजसेवी महिलाओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में लगभग 160 महिलाएं उपस्थित रही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ईश्वर ठाकुर अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जामुल व विशेष अतिथि के रूप में सरोजिनी चंद्राकर सुनीता चन्नेवार, कविता विश्वास, अश्वनी, साहिबा, करीम खान, सीमा यादव, रामप्यारी, और मनीषा, दुर्गा वैष्णव, अहिल्या वर्मा ,शांति टंडन, द्रोपति साहू, राम कुमारी साहू ,सभी पार्षद गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की मूर्ति समक्ष दीप प्रज्वलन कर सभी अतिथियों का तिलक लगाकर व पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया उद्बोधन में मुख्य अतिथि ईश्वर ठाकुर ने महिलाओं के बीच कार्य करने में सम्मानित अनुभव करने की बात कही।कार्यक्रम में उदय महाविद्यालय के संचालक टीआर साहू,जवाहर लाल साहू, कलावती राव, श्रीमती रेवती सिन्हा, श्रीमती धनेश्वरी साहू ,श्रीमती कल्पना गुप्ता, सुबोध कुमार साहू , अभिषेक सिन्हा, नरेश मनोरंजन आदि उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र नाग ने किया।