सहकारिता समिति नंदकट्ठी को राज्य स्तरीय प्रथम पुरस्कार से सम्मानित, राज्य स्तरीय सहकारिता विकास निगम के द्वारा किया गया!

रवि सेन दुर्ग की रिपोर्ट..✒️✒️

रायपुर ! हमर मितान- कमर्शियल भवन नवा रायपुर पर राज्य स्तरीय सहकारिता विकास निगम के द्वारा सहकारिता समिति नंदकट्ठी को राज्य स्तरीय प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया! जिसमें समिति के अध्यक्ष गोपाल सुपंथक समिति के उपाध्यक्ष रज्जाक खान संचालक मंडल के सदस्य प्रेम नायक संचालक शीतल ठाकुर बैंक प्रतिनिधि रवि प्रकाश ताम्रकार समिति प्रबंधक अविनाश बंछोर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झुनमुन गुप्ता छत्तीसगढ़ विकास निगम के अध्यक्ष संचालक अश्वनी केवीके वरिष्ठ चंद्रवंशी  एनसीडीसी के क्षेत्रीय निदेशक कौशिक के द्वारा ए वार्ड प्रदान किया गया!

 




Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने