अहिवारा विधानसभा के अछोटी में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) की बैठक आहूत!


 राकेश जसपाल की रिपोर्ट...

दुर्ग !हमर मितान -अछोटी में गठित विस्तार विभाग द्वारा संस्थान के अधोसंरचना गत एवं शैक्षणिक विकास हेतु सामुदायिक सहभागिता को जोड़ने के लिए एक सार्थक पहल की गई, इसलिए संस्थान ने एक बैठक आहूत की गई बैठक में संस्थान से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर सार्थक चर्चा की गई चर्चा में शामिल मुद्दों में संस्थान की NCTE से मान्यता एकीकृत बी,एड पाठ्यक्रम प्रारंभ किए जाने के लिए प्रयास एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिप्रेक्ष्य ने विभिन्न व्यवसायिक कौशलों को विकसित करने हेतु संस्थान को स्त्रोत के रूप में उपयोग करना भी रहा, अधोसंरचना के मुद्दों में शिक्षक प्रशिक्षण हेतु सभागार निर्माण, संस्थान परिसर में आहता निर्माण, द्वार का निर्माण, शौचालय निर्माण, बगीचा विकास एवं बोरवेल उत्खनन पर चर्चा हुई, जनप्रतिनिधियों ने संस्थान को शैक्षिक केंद्र के रूप में विकसित करने हेतु यथासंभव प्रयास करने के प्रति आश्वस्त किया, इस सार्थक पहल में शामिल होने वाले क्षेत्र के सम्मानित जनप्रतिनिधि आदरणीय हीरा लाल वर्मा, रामपाल नाविक, संजय पांडे, जगदीश मारकंडे एवं रामायण  द्विवेदी रहे, संस्थान की प्राचार्य डॉक्टर  शिशिकरना भट्टाचार्य विस्तार विभाग के प्रभारी सत्येंद्र शर्मा विभाग के समस्त सदस्य एवं अकादमिक सदस्य बैठक में शामिल हुए,

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने