रवि सेन की कलम से ..✒️✒️
दुर्ग ! हमर मितान- शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पिसेगाव में शनिवार को छत्तीसगढ़ समग्र शिक्षा के उप संचालक डॉ. एम. सुधीश एवं एपीसी दुर्ग विवेक शर्मा सर एवं ताराचंद जायसवाल के द्वारा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पीसेगांव का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें डॉ एम. सुधीश के द्वारा बच्चों के पठन कौशल की जांच हेतु अंग्रेजी कहानी को धाराप्रवाह पठन कराया गया इस पठन कौशल को डॉ एम .सुधीश के द्वारा स्टेट लेवल पर मोबाइल के द्वारा लाइव दिखाया गया बच्चों मैं फ्लूएंट रीडिंग को प्रोत्साहित करने के लिए संबंधित अंग्रेजी शिक्षिका श्रीमती श्वेता दुबे को भी अंग्रेजी पठन कौशल स्तर को बढ़ाने हेतु किए गए उपायों को राज्य स्तर पर चर्चा के लिए अवसर दिया गया। तदुपरांत 100 दिन 100 कहानी की राज्य नोडल अधिकारी पिसेगाव की शिक्षिका श्रीमती श्रीमती पी वी संजना के द्वारा भी बच्चों के पठन कौशल को बढ़ाने हेतु धाराप्रवाह पठन को एक चैलेंज के रूप में लिया गया और संकूल समन्वयक राकेश बैस के मार्गदर्शन व प्रधान पाठक शंकर लाल ठाकुर व समस्त स्टाफ के सहयोग से बच्चों के पठन कौशल स्तर को बढ़ाने में सफल मिली । इस अवसर पर श्रीमती पी वी संजना व श्वेता दुबे को भी राज्य स्तर लाइव वेबिनार में अपनी बात रखने का अवसर प्रदान किया गया । डॉ एम सुधीश के द्वारा समस्त स्टाफ की भी प्रशंसा की गई और विद्यालय के बच्चों ने उन्हें बहुत प्रभावित किया।इसके उपरांत व्यवसायिक शिक्षा और FLN की 100 दिन पठन योजना पर भी डॉ एम सुधीश एवं विवेक शर्मा द्वारा हर हफ्ते की गतिविधियों के बारे में चर्चा की गई।