![]() |
रवि सेन दुर्ग की रिपोर्ट ..✒️✒️
दुर्ग ! हमर मितान -संगठित होकर मकान के पीछे बाडी में जुआ खेलते 13 जुआडिया पुलिस गिरफIतर में, 01 नग जायलो सीजी 07 एमबी 4034 एवं 02 नग मोटर सायकल , 01 स्कुटी , 12 नग मोबाईल विभिन्न कंपनी का, नगदी रकम 76,500 रूपये एवं 52 पत्ती ताश जप्त….
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बी.एन. मीणा एवं अति0 पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनंत साहू, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अभिषेक झा के द्वारा जुआ एवं सटटा पर कार्यवाही करने का निर्देश दिये गये है, जिसके तारतम्य में आज दिनांक 03.04.2022 को नंदिनी पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त
हुआ कि ग्राम अहिवारा रायपूर रोड में दुखु राम साहु के घर के पीछे बाडी में दुर्ग भिलाई एवं आसपास के लोग संगठित होकर ताश पत्ती से काट पत्ती मौके पर जाकर दबिश दिया।
![]() |
जिसमे जुआडिया 1 रवि साव, 2 विश्वजीत साहु, 3 शिवशंकर सिह , 4 गणेश प्रसाद ,5 टिकेश यादव, 6 आशीष कुमार , 7 कमल देवागन , 8 अख्तर अली सभी निवासी सुपेला भिलाई तथा 9 अशोक साहु , 10 संदीप शर्मा ,11 प्रदीप ,12 दुखु राम,13 नितेश निवासी अहिवारा थाना नंदिनी नगर को 52 पत्ती ताश में रूपये पैसो का दाव लगाकर काट पटटी नामक जुआ खेलते पकडा गया है।