![]() |
रवि सेन दुर्ग की रिपोर्ट..✒️✒️
दुर्ग, पाटन ! हमर मितान- रानीतराई- ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जामगांव आर के अन्य पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ ईश्वर निषाद ने कहा कि राष्ट्रव्यापी कांग्रेस पार्टी डिजिटल सदस्यता अभियान में छत्तीसगढ़ राज्य का सदस्यता अभियान में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने वाले राज्यों में शीर्ष राज्यों में शुमार है छत्तीसगढ़ में प्रदेश के मुखिया यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी के बेहतरीन राज्य संचालन जनकल्याणकारी योजनाओं का शानदार क्रियान्वयन सभी वर्गों के उत्थान के लिये अनेक योजनाओं के फलस्वरूप ही प्रदेश वासियों ने डिजिटल सदस्यता अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और 34974 रिकार्ड सदस्य बने हैं खासकर युवा साथियों ने मिलकर इस अभियान को सफल किया और जिसके कारण ही पूरे प्रदेश के टॉप टेन 10 विधानसभा में हमारे पाटन सभा का नाम 5 वाँ स्थान पर पहुंच सका है।
डॉ निषाद ने आगे कहा कि- पाटन विधानसभा में भी प्रत्येक गाँव बूथ में एनरोलर की नियुक्ति की गई थी सभी ने निष्ठापूर्वक अपने कर्तव्य का निर्वहन बखूबी किया लोगों ने भी कांग्रेस पार्टी की कार्यशैली एवं विचारधारा से सहमत होकर एवमं प्रदेश के मुखिया माननीय भूपेश बघेल जी के तीन वर्ष के सफ़लतम कार्यकाल में हुये अनगिनत कार्यों व योजनाओं से लाभान्वित होकर एवं प्रभावित होकर उत्साह पूर्वक भारतीय राष्ट्रीय की सदस्यता अभियान जब चल रही थी किसी उत्सव की तरह लोगों का उत्साह था माननीय मुख्यमंत्री जी के सुशासन ने लोगों का दिल जीत लिया है जिसका प्रतिसाद सदस्यता अभियान में प्राप्त हुआ है निःसंदेह पार्टी पहले की अपेक्षा औऱ भी अधिक मजबूत होती जा रही है, इस अभियान सफलता में माननीय मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री आशीष वर्मा जी, हमारे दुर्ग ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष निर्मल कोसरे , पाटन विधानसभा के प्रभारी नवाज खान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पाटन के अध्यक्ष महेंद्र वर्मा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सम्मानित अध्यक्ष राजेश ठाकुर के लगातार सहयोग व हमारे विधानसभा के सभी एनरोलरों एवं चीफ़ एनरोलरो की सतत परिश्रम एवं सभी वरिष्ठ जनों सेक्टर प्रभारियों की भूमिका भी प्रसंसनीय रही जिससे कि यह अभियान पूर्ण रूप से सफल हो सका, मैं आप सब कांग्रेस जनों के समर्पण भाव, व निष्ठा पूर्वक किये गए काम को औऱ कर्मठता को सादर प्रणाम करता हूं और इस अभियान से जुड़े हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ।*
