![]() |
रवि सेन - एडिटर इन चीफ 9630670484
दुर्ग,नंदकट्ठी !हमर मितान न्यूज -शाला प्रांगण में छात्र छात्राओं व स्कूल स्टाफ के साथ योग किया गया। योग का संचालन एकता ताम्रकार के द्वारा किया गया।स्कूल की शिक्षिका एकता ताम्रकार ने योग करते हुए बताया कि विभिन्न तरह के योगासनों से अनेक तरह के बीमारियों को दूर किया जा सकता है साथ ही मन को शांति व शारिरिक फुर्ती प्रदान करता है।सूर्यनमस्कार, मंडूकासन, अर्धहलाशन,भुजंगासन, मर्कटासन इत्यादि आसनों का अभ्यास कराया गया।प्राचार्य बसंत यादव के कहा कि योग को अपने नित्य दिनचर्या में शामिल किया जाना चाहिए जिससे हम जीवन भर निरोग बने रहेंगे।
![]() |
इस अवसर पर प्राचार्य बसंत यादव,सरपंच भुनेश्वरी वर्मा,शा, उच्च,मा,विद्यालय नंदकट्ठी अध्यक्ष लोकेश साहू,पालक सोहन वर्मा,शिक्षक ओमकार साहू ,पुर्णिमा पाठक,वर्षा देवांगन,दुलेश साहू,सुषमा सोनी,हेमलता साहू,इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
![]() |


