सहकारी साख समिति नंदकट्ठी व सीएसपीडीसीएल के विद्युत वितरण केंद्र में तालाबंदी कर किया गया प्रदर्शन!

  
रवि सेन दुर्ग 9630670484     

दुर्ग !हमर मितान-छत्तीसगढ़ प्रदेश के किसानों को हो रही खाद संकट व अघोषित बिजली कटौती के अलावा विभिन्न समस्याओं का तत्काल निराकरण के लिए भाजपा किसान मोर्चा के द्वारा  सहकारी सेवा समिति नंदकट्ठी एवं सीएसपीडीसीएल के विद्युत केंद्र नंदकट्ठी में तालाबंदी एवं जंगी प्रदर्शन किया गया। इस दौरान भाजपा किसान मोर्चा छत्तीसगढ़ के किसान नेताओं ने अपने उद्बोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ कृषि प्रधान राज्य है। और छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार किसानों को जिस प्रकार किसानी कार्यों के प्रारंभिक चरण में प्रताड़ित कर रही है। वह दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि एक किसान खेती प्रारंभ करने से पूर्व सेवा समिति पहुंचता है। और वह खाद व कर्ज लेता है। वह खाद की व्यवस्था सुनिश्चित करता है। किंतु आज साख समितियों में खाद की आपूर्ति नहीं किए जाने के चलते किसान चिंतित है। ऐसी दशा में वह प्राइवेट संस्थानों से खाद की खरीदी करने हेतु मजबूर है। जहां से कालाबाजारी शुरू होने वाली दुगुना दामों पर खाद की खरीदी हेतु बाध्य है। आगे किसान नेताओं ने कहा कि वही सरप्लस बिजली उत्पादन वाले राज्यों में बिजली की अघोषित कटौती से किसान चिंतित है। कहीं दिन भर तो कहीं सप्ताह 15 दिनों तक आपकी किसानी बिजली बंद की शिकायत रहती है। इन दोनों समस्या को लेकर प्रदेश के किसान साथी अत्यंत चिंतित व प्रताड़ित हैं। भाजपा किसान मोर्चा ने  राज्यपाल महोदय से मांग करते हुए किसानों को राहत प्रदान करने हेतु राज्य सरकार को आदेशित करें। उन्होंने अपनी मांग करते हुए कहा कि प्रदेश में रासायनिक खाद की कमी को दूर कर किसानों को सोसायटी के माध्यम से पर्याप्त डीएपी व यूरिया प्रदान किया जाए।किसानी बिजली लाइन अटल ज्योति व ग्रामीण क्षेत्रों में बार-बार अघोषित रूप से व कई दिनों तक बिजली कटौती समाप्त किया।सरप्लस बिजली उत्पादन वाले राज्य में इस प्रकार बिजली के लिए ग्रामीणों को प्रताड़ित करना बंद करे सरकार। वर्मी कंपोस्ट के नाम पर किसानों से की जाने वाली लूट बंद हो।

इस दौरान पूर्व विधायक डोमनलाल कोर्सेवाडा,भाजपा किसान मोर्चा के नेताओं में से जितेन्द्र यादव,प्रेमलाल नायक,पूर्व जनपद सदस्य महेश ताम्रकर, जगदीश हँकारा,मिथलेश कश्यप, टेकराम राम सिन्हा,द्वारिका देवांगन, होरी मानिकपुरी,देव कुमार सिन्हा, देवी टंडन,समिती प्रबंधक अविनाश बंछोर,महेंद्र देवांगन,सहित भाजपा के नंदकट्ठी व जेवरा सिरसा मण्डल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। यह जानकारी मीडिया प्रभारी ओमप्रकाश साहू के द्वारा दिया गया है।


Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने