अहिवारा नगर पालिका में अध्यक्ष एवं नगर पालिका अधिकारी वन मैन!



रवि सेन दुर्ग 9630670484

दुर्ग,अहिवारा !हमर मितान-अहिवारा नगर पालिका में हरेली तिहार के कार्यक्रम अहिवारा नगर पालिका की ओर से मनाया जा रहा है। जिसमें किसान भाइयों द्वारा बैलगाड़ी का साज सज्जा के साथ रैली का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में प्रथम पुरस्कार 3100 रुपए, द्वितीय पुरस्कार 2100 रुपए तृतीय  पुरस्कार 1100 रुपए नगद पुष्कृत एवं रैली में शामिल अन्य समस्त बैलगाड़ी के साथ किसान भाइयों को 501 का पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

         इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अध्यक्ष नगर पालिका नटवर ताम्रकार है, एवं विनीत मुख्य नगरपालिका अधिकारी अहिवारा है लगभग यह कार्यक्रम शासकीय के कार्यक्रम में ना कोई अध्यक्षता करने वाले हैं नहीं नगर के उपाध्यक्ष और पार्षदों की उपस्थिति से संबंधित जानकारी दी गई इससे यही लगता है इस कार्यक्रम में अध्यक्ष एवं नगर पालिका अधिकारी वन मैन हैं।



इस कार्यक्रम से संबंधित नगरपालिका अधिकारी राजेश तिवारी से मोबाइल पर बात करने की कोशिश की गई उन्होंने मोबाइल नहीं उठाया।

 

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने