रवि सेन 9630670484
दुर्ग'पाटन ! हमर मितान- ग्राम छाटा में स्थित रीता सिंह खदान में बीती रात गोड़पेंड्री के युवाओं ने जाकर रात भर खूब तांडव किया। ऑफिस का दरवाजा, खिड़की के शीशा को तोड़कर पूरा समान को बिखेर दिया है। इस तोड़फोड़ में करीब एक लाख रुपये के समान का नष्ट होने का अनुमान लगाया जा रहा हैं । घटना की जानकारी पुलिस को दे दिए है। बता दे कि खदान अभी बन्द है इस कारण यहाँ पर सिर्फ एक व्यक्ति ही रहता है। नशे में धुत्त इन युवाओं की दादागिरी को देखकर वह व्यक्ति भी सहम गया। किसी तरह अपने आप को बचाया। सुबह इसकीं सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गए है। लेकिन तोड़फोड़ करने वाले युवको तक पुलिस नही पहुंच पाई है।
![]() |
![]() |