दुर्ग पुलिस की बड़ी सफलता,24 घंटे में अमलेश्वर की घटना के आरोपी पुलिस की गिरफ्त में!पुलिस अधीक्षक दुर्ग ने दी पूरी टीम को बधाई!


 दुर्ग पुलिस की बड़ी सफलता,24 घंटे में अमलेश्वर की घटना के आरोपी पुलिस की गिरफ्त में!

रवि सेन 9630670484

दुर्ग!हमर मितान-दुर्ग जिले के अमलेश्वर थाना क्षेत्र स्थित सराफा दूकान में दिनदहाड़े सराफा कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर लूट की घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।



बता दें कि बीते दिन बदमाशों ने सराफा दूकान में घुसकर सोने और चांदीकी लूट करने लगे जिसपर सराफा कारोबारी ने विरोध किया, जिसके बाद आरोपियों ने उसे गोली मार दी, जिससे कारोबारी की मौके पर ही मौत हो गई, सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की छानबीन की और चार आरोपियों को पकड़ लिया है।

1=सौरभ कुमार सिंह पिता अर्जुन सिंह उम्र 24 निवासी ग्राम दंडीबाग थाना गया जिला गया

2=अभय कुमार भारती उर्फ बाबू पिता वंश राज भारती उम्र 18 निवासी बामणिया थाना धानापुर जिला चंदौली

3=आलोक कुमार यादव पिता सतेंद्र यादव उम्र 18 साल ग्राम पहलेजा सापुदियारा थाना सोनपुर छपरा

4अभिषेक कुमार झा पिता अवध किशोर झा उम्र निवासी ग्राम रजला जिला मुजफ्फरपुर






Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने