उतई प्राचार्य के स्थानांतरण के विरोध में विद्यार्थियों का प्रदर्शन दूसरे दिन जारी रहा!


 रवि सेन दुर्ग 9630670484

दुर्ग!हमर मितान-शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला उतई में पदस्थ प्राचार्य  दीपक सिंह  का स्थानन्तरन बालोद हो गया है।श्री सिह के स्थानांतरण रोकने को लेकर  दूसरे दिन भी  विद्यार्थियों का  प्रदर्शन जारी रहा। साथ ही रैली। निकाल कर नगर पंचायत उतई के कार्यालय जाकर अध्यक्ष डिकेन्द्र हिरवानी   से मुलाकात की। स्कूल के शाला नायक  मिथिलेश साहू व छात्रा प्रतिनिधि तेजल मरकाम ने कहा कि जब तक दीपक सिह का स्थानांतरण नही रुकता है।तब तक विदयार्थीयो का प्रदर्सन जारी रहेगा।स्थानन्तरन नही रुकने पर स्कूल के प्रतिनिधि अपने अपने पद से इस्तीफा देने की भी बात कह रहे है।प्राचार्य दीपक सिंग के तबादले को रोक लगाए जाने  की मांग को लेकर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उतई के छात्र छात्राओं द्वारा शनिवार को नगर पंचायत उतई का घेराव कर दिया । नगर पंचायत उतई अध्यक्ष डीकेंद्र हिरवानी को लिखित में ज्ञापन सौंपा। इस दौरान नगर पंचायत उतई के अध्यक्ष कक्ष में उपाध्यक्ष रविंद्र वर्मा,पार्षद तोषण साहू मौजूद थे। उनके द्वारा छात्र छात्राओं के प्रतिनिधियों से चर्चा किया की तबादला एक प्रक्रिया है प्राचार्य का तबादला शासन स्तर से हुआ है इस पर हम कुछ नही कर सकते।उनका तबादला नही रोका जा सकता आप लोग अपनी पढ़ाई जारी रखे किसी भी प्रकार हड़ताल धरना न करे।इधर जिला शिक्षा अधिकारी अभय जायसवाल के द्वारा पत्र जारी कर बच्चो को अध्ययन करने और सहयोग प्रदान करने की बात कहा जा रहा है।



Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने