बहन साथ रहती थी, उसकी जमीन पर खेती करते थे , रिकार्ड देखा तो किसी और के नाम जमीन थी,बोरई के किसान ने की शिकायत!


 

रवि सेन दुर्ग 9630670484


दुर्ग!हमर मितान-पोटिया के एक किसान ने आज जनदर्शन में अपनी समस्या रखी। इस किसान ने बताया कि उसकी बहन अपने पति से विवाह विच्छेद होने के पश्चात 1987 से उनके पास रह रही थीं और नकी कोई संतान नहीं थी इसलिए बोरी की उनकी जमीन की देखरेख उन्हीं के द्वारा की जाती थी। बहन ने अपनी भूमि का स्वामित्व मेरे नाम रखा था। बहन की मृत्यु के पश्चात कुछ दलालों ने भूमि को खरीदने की इच्छा जताई और तब जब रिकार्ड देखा गया तो भूमि किसी और के नाम पर दर्ज पाई गई। कलेक्टर ने बोरी तहसीलदार को पूरे प्रकरण की जांच करने के निर्देश दिये। इस दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती पद्मिनी भोई, अरविंद एक्का, जिला पंचायत सीईओ  अश्विनी देवांगन, नगर निगम आयुक्त  रोहित व्यास एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने