रवि सेन 9630670484
दुर्ग!हमर मितान- महाराणा प्रताप शंकर नगर मंगल भवन में दीपावली मिलन समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया । कार्यक्रम का शुभारंभ राजपूत समाज का गौरव वीर योद्धा महाराणा प्रताप की मूर्ति की पूजा व दीप प्रज्वल्लित ,भजन कर किया गया । दुर्ग उत्तर व दक्षिण से आये हुए वरिष्ठ , पूर्व महिला पदाधिकारियों व महिला मंडल संरक्षक श्रीमती मिनी राजपूत, बिंदु भुवाल,माधुरी ठाकुर, ममता राजपूत, संध्या शेंगर गोमती भुवाल लोगो का पुष्प गुलदस्ता से स्वागत दुर्ग उत्तर महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती मनीषा राजपूत , महिला सचिव श्रीमती ज्योति राजपूत ,महिला उपाध्यक्ष श्रीमती शीला राजपूत,कनिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती अनिता राजपूत, कोषाध्यक्ष ललिता राजपूत,गीता राजपूत व महिला मंडल के मनोनित पदाधिकारियों के द्वारा किया गया । प्रमुख कार्यक्रमो में युगल नृत्य नेहा राजपूत ,दामनी भुवाल,एकल नृत्य आरती राजपूत, मेनका गौतम की प्रस्तुति ने वहाँ पर उपस्थित महिला सदस्यों के द्वारा खूब ताली बटोरे सराहा गया। फनी गेम्स व सवाल जवाब में सन्तोषी राजपूत व अन्य प्रतिभागियों ने मनोरंजक एवं उत्कृष्ट प्रर्दशन करते हुए क्रमशः पुरुस्कार प्राप्त किये। उपस्थित महिला सदस्यों ने सामुहिक रूप से दीवाली पारम्परिक गीत व नृत्यो में जमकर डांस किये जो दीवाली मिलन कार्यक्रम में सबको आनंद व जोश भर दिए ।महिलाओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच महिलाओं के उत्साहवर्धन करने दुर्ग उत्तर उपसमिति के अध्यक्ष मनोज राजपूत का आगमन हुआ साथ मे उपसमिति के सचिव माधो सिंह ठाकुर कोषाध्यक्ष दशरथ सिंह कार्यकारणी सदस्य रोहितास भुवाल, महेश भुवाल, लोकेश्वर ठाकुर एवं कमल गौतम ग्रीन वेली भिलाई उपस्थिति थे । महिला मंडल के सदस्यों के द्वारा पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया । विशेष अतिथियों के द्वारा पंचदीप प्रज्वलित किया गया । विशेष अतिथियो ने महिला मंडल की सक्रियता व लगातार आयोजित कार्यक्रम के बारे में तारीफ कर बधाई दिए व आने वाले दिनों में महिला मंडल के द्वारा प्रायोजित कार्यक्रमो के लिए शुभकामनाएं देते हुए उपसमिति के द्वारा भरपूर साथ व सहयोग करने का आश्वासन दि । साथ ही उपसमिति के युवा मंडल को इसी प्रकार से सक्रियता लाने व सामाजिक कार्यक्रमो का आयोजन करने की बात कहे । कार्यक्रम का संचालन महिला मंडल सचिव के द्वारा किया गया व आभार व्यक्त महिला अध्यक्ष के द्वारा किया । और आभार व्यक्त करने के दौरान महिला अध्यक्ष ने अपने महिला मंडल की आगे की क्या क्या योजना व कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी । दीवाली मिलन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थिति महिला पदाधिकारियों व सदस्यों में श्रीमती ललिता राजपूत,इंद्राणी राजपूत जेवरा सिरसा,नीलिमा राजपूत, सुमन भुवाल, शशि राजपूत, पुरंजनी भुवाल, सविता राजपूत, पुष्पा राजपूत, संगीता भुवाल, दीपमाला राजपूत विजयालक्ष्मी राजपूत एवं दुर्ग दक्षिण व उत्तर के महिला सदस्यों की उपस्थिति रही ।
![]() |
![]() |




