रवि सेन 9630670484
दुर्ग!हमर मितान-भिलाई शहर के वृन्दानगर, जे.पी.नगर, शारदा पारा और न्यू संतोषीपारा केम्प क्षेत्र के आसपास डायरिया (उल्टी, दस्त) फैल गया है। स्थिति को देखते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.पी. मेश्राम द्वारा श्री चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज के डीन से चर्चा किया गया एवं टीम गठित कर मेडिसिन विशेषज्ञ, शिशुरोग विशेषज्ञ, कम्प्यूनिटी मेडिसिन विशेषज्ञ एवं माइक्रो बायोलॉजिस्ट द्वारा क्षेत्र का भ्रमण कर यू.पी.एच.सी. बैकुंठधाम में पदस्थ चिकित्सा अधिकारियों को मार्गदर्शन दिया गया।
आज दिनॉंक 25 नवंबर को जिला चिकित्सालय दुर्ग से स्टूल सैम्पल संकलित कर भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, रायपुर जॉंच हेतु भेजा गया। संक्रमित क्षेत्र की निगरानी के लिये 60 ए.एन.एम. और 25 मितानिनों द्वारा 2171 घरों का सघन सर्वे किया गया। संक्रमित क्षेत्र में पर्याप्त दवाईयों का भंडारण किया गया एवं गंभीर मरीजों को हायर सेन्टर रिफर करने हेतु एम्बुलेंस की व्यवस्था की गयी। क्षेत्र में 543 ओ.आर.एस., 380 जिंक टेबलेट एवं 8600 क्लोरिन टेबलेट वितरित किया गया एवं स्वास्थ्य शिक्षा दी गयी। आज दिनांक 25 नवंबर को जिले के कुल 09 शासकीय एवं निजी स्वास्थ्य संस्थाओं में कुल 54 आई.पी.डी. एवं 78 ओ.पी.डी. डायरिया के प्रकरण मिले।