रवि सेन 9630670484भिलाई,जामुल!हमर मितान-शिव शक्ति महिला मोहल्ला विकास समिति के तत्वाधान में लीला चौरा जामुल (भिलाई) में आयोजित भगवान कथा के अंतिम दिन कथा व्यास पंडित चंपेश कृष्ण शर्मा जी महाराज नंदकट्टी ने कहां सुदामा अयाचक व्रत का पालन करते थे । सुदामा दरिद्र नहीं गरीब थे। क्योंकि उनके जीवन में कोई लालसा नहीं थी। उनके जीवन में शिकायत नहीं समर्पण था ।कई दिन तक भोजन नहीं मिलने पर कहते सुशीला भगवान ने व्रत करने को कहा है। यह नहीं कहा भगवान ने हमें नहीं दिया। पत्नी की आग्रह से भगवान से मिलने गए ।सुदामा की स्थिति देखकर भगवान अपने आंख के आंसू से सुदामा के चरण धो डालें। भगवान कहते हैं भक्त मेरा चरण जल से धोता है ।तो मैं उनका चरण आंसू से धो देता हूं।