रवि सेन 9630670484
दुर्ग!हमर मितान- दुर्ग ब्लाक के ग्राम पुरई में आयोजित लोकार्पण समारोह के मुख्य अतिथि गृह मंन्त्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि भवनो के लोकार्पण से गांव वालों को विभिन्न सुविधा मिलेगा।भवन का सदुपयोग होना चाहिए।जब आप भवन में बैठे तो कुरीति रूढ़िवादी पर सार्थक चर्चा हो।हम सब जब भवन में बैठे तो समाज के निर्धन बच्चो के पढ़ने गरीब के ईलाज की चर्चा होनी चाहिए।तब जाकर भवन का सदुपयोग होगा।जैसे शरीर मे हाथ पैर है।उसी तरह हर वर्ग को मजबूत बनाना पडेगा।जीवन मे पहली बार विधायक बना हु तो अधिकाधिक कार्य करना चाहता हु।अब काफी सुकून मिलता है।अब गांव में अपनापन मिलता है। ग्राम पंचायत पुरई में सोमवार को 40 लाख की लागत से नवनिर्मित विभिन्न निर्माण कार्यो लोकार्पण हुआ ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू थे। अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष शालिनी यादव ने की। विषेस अतिथि जिला पंचायत कृषि समिति की सभापति श्रीमती योगिता चंद्राकर , श्रम कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष केशव बंटी हरमुख ,जनपद अध्यक्ष,देवेन्द्र देशमुख , केश कला बोर्ड के अध्यक्ष नंदकुमार जेन -जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती झमित गायकवाड़ थी।कार्यक्रम का संचालन अशोक रिगरी ने किया। स्वागत भाषण पुरई सरपंच श्रीमती उमा रिगरी ने दिया। कार्यक्रम को जिला पंचायत दुर्ग की अध्यक्ष श्रीमती शालिनी यादव, जिला पंचायत कृषि समिति की सभापति श्रीमती योगिता चन्दाकर, जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती झमित गायकवाड, द्वारिका साहू ने सम्बोधित किया।इस अवसर पर प्रमुख रूप से नगर पंचायत उतई के अध्यक्ष डिकेन्द्र हिरवानी, रिवेन्द्र यादव, हर्ष साहू, जगदीश दीपक, गुरूजी दयाराम साहू,पुरई सरपंच उमा रिगरी, उपसरपच शीतला ठाक़ुर, वामन साहू, राजू लाल देशमुख, टिकेन्द्र ठाकुर,जनपद सदस्य राकेश हिरवानी,उत्तरा कोसरे, तुलुराम साहू,पुरेन्द्र वर्मा,भगवती साहू,जितेंद्र सिंह राजपूत,जामवन्त गजपाल, माखन साहू,राकेश सेन,दीनानाथ साहू, पुष्पा साहू,सुमित्रा ठाकुर, रूखमणी सेन,भुवन लाल साहू टेमन लाल साहू, सुश्री लता राठौर नन्हे सिह राजपूत ,देवकुमार साहू, जीवन लाल साहू, पूरन ठाकुर, खिलावन साहू, डी आर कोसरे ,दीनानाथ साहू उपस्थित थे।अंत मे पेरादान करने वालो का सम्मान किया गया।
इन कार्यो का लोकार्पण हुआ
ग्राम पुरई में कुल 40 लाख के विकास कार्यो का लोकार्पण हुआ।जिसमे सामुदायिक सांस्कृतिक भवन कर्मा सामुदायिक भवन , जन जागृति आत्म समूह भवन ,मशरुम शेड ,. प्रयोगशाला भवन, पंचायत भवन मरमम्त ,गतिविधी कक्ष का लोकार्पण हुआ।