रवि सेन 9630670484
दुर्ग!हमर मितान-ग्राम बोरई के कृषक ने बताया कि गावं के एक व्यक्ति विशेष ने उनकी कृषि भूमि बलपूर्वक कब्जा कर लिया है। सात वर्ष से वह तहसील कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। दिनांक 14 जुलाई 2020 को आर.आई. रेखा शुक्ला व कोटवार सीमांकन स्थल पर पहुंचे उस दिन बारिश हो रही थी। चूंकि कृषक ने उन्हें पहले सूचित कर दिया था बारिश होने पर सीमांकन नहीं किया जा सकता। किंतु आर.आई के द्वारा स्थल का निरीक्षण कर मौसम साफ होने पर सीमांकन करने की बात कही गई। किंतु उन्होंने अपने रिपोर्ट में गलत जानकारी देते हुए स्थल का सीमांकन आसपास सभी भूमि स्वामियों की उपस्थित होना बताया है जो कि पूरी तरह निराधार है। कलेक्टर ने प्रकरण पर संज्ञान लेते हुए एसडीएम दुर्ग को इस संबंध में जांच कर उचित कार्यवाही के निर्देश दिए।
