भाभी के धान को चोरी कर ले गया देवर, शिकायत के बाद भी दिखा रहे तेवर!

रवि सेन 9630670484 

चोरी से हार्वेस्टर मशीन द्वारा धान, के फसल को जबरदस्ति काटकर अपने घर ले गया!

दुर्ग!हमर मितान-दुर्ग जिले के दुर्ग ब्लाक के ग्राम अरसनारा के  दुलारी बाई पति स्वर्गीय उदय प्रसाद साहू ग्राम अरसनारा पोस्ट नंदकट्ठी तहसील जिला दुर्ग का स्थाई निवासी है  जो विगत 12 वर्षों से खेत में धान बुवाई का कार्य कर रही है। इस वर्ष भी अपने खेत में धान की बुवाई की थी। जिससे उसके देवर द्वारिका प्रसाद साहू पिता गैदंसिग साहू द्वारा दिनांक 20/ 11/2022 को रात में चोरी से हार्वेस्टर मशीन के द्वारा धान की फसल को कटाई कर अपने घर ले गया! सुबह लगभग 7:00 बजे उसके छोटे पुत्र पहलाद साहू का खेत देखने जाने पर पता चला कि उसके धान की फसल की छोरी से कटाई कर ले गया है। दिनांक 21/ 11/2022 को गांव में बैठक करने एवं कोटवार के माध्यम से बैठक में बुलाने पर भी नहीं आया। पीड़िता ने फसल का जो नुकसान हुआ है। उसका मुआवजा दिलाने एवं फसल चोरी करने वाले ऊपर कड़ी कार्रवाई की मांग कलेक्टर महोदय से की है।अब देखना है शासन प्रशासन इस पर क्या करती है।



Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने