रवि सेन 9630670484
दुर्ग!हमर मितान-केश कला बोर्ड छत्तीसगढ़ शासन के अध्यक्ष नंद कुमार सेन दुर्ग को दुर्ग स्थित टोक्यो ब्यूटी पार्लर में विकास खंड पंडरिया, जिला कबीरधाम के सामाजिक पदाधिकारियों एवं सदस्यों के द्वारा भेंट मुलाकात के दरमियान पुष्प गुच्छ तथा बुके भेंट कर, मीठा खिलाकर सम्मान किया गया!जिसमें कपिल श्रीवास, राकेश चंद्रसेन, मन्नू लाल चंद्रसेन, जयराम श्रीवास,खोमन श्रीवास, दुर्गा श्रीवास पंडरिया, कपिल श्रीवास कवर्धा, प्रमोद चंद्रसेन कवर्धा आदि लोग उपस्थित रहे।