रवि सेन 9630670484
दुर्ग!हमर मितान-भारत सरकार के पैक्स कंप्यूटराइजेशन के संबंध में भारत सरकार द्वारा देश के समस्त प्राथमिक सहकारी समितियों को संपूर्ण कंप्यूटराइजेशन कर एक सूत्र में जोड़कर पारदर्शी व्यवहार( लेनदेन )के उद्देश्य स्वरूप दिनांक 15/ 11/2022 को नाबार्ड नई दिल्ली के C.G.M श्रीमती सुपर्णा टंडन एवं अपेक्स बैंक रायपुर के O.S.D. अविनाश श्रीवास्तव का वृहताकार सह.साख समिति नंदकट्ठी पंजीयन क्रमांक 521 में विशेष निरीक्षण एवं परीक्षण के तहत आगमन हुआ। अधिकारी द्वारा समिति के सदस्य भर्ती ऋण, वितरण,नगद, खाद, बीज, दवाई, kcc गोपालन, मत्स्य पालन, के साथ-साथ मध्यकालीन, अल्पकालीन ऋण सहित समस्त व्यवहार का बारीकी से निरीक्षण किया गया तथा समिति के क्रियाकलापों से प्रभावित हुए। रवि प्रकाश ताम्रकार द्वारा kcc ऋण अनुपात 60/40 को 70/30 में करने एवं डेयरी व्यवसाय के बड़े किसानों को ब्याज अनुदान में छूट की मांग किया गया। मांग को मानते हुए अधिकारी द्वारा इन दोनों मांगों पर इसी सत्र में अमल करने की बात कही गई थी । समिति को NCDC द्वारा प्रदेश में सहकारिता का प्रथम पुरस्कार भी प्राप्त हुआ था।इसके पश्चात समस्त अधिकारियों द्वारा धान खरीदी केंद्र का भी निरीक्षण किया गया तथा नाबोर्ड के अधिकारियों द्वारा नमी मापक यंत्र, टोकन प्रणाली का परीक्षण किया गया। तथा किसानों की उपस्थिति में 10 बोरो तौलकर पंचनामा बनाया गया जिसमें वजन सही पाया गया इस अवसर पर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती अपेक्षा व्यास,नंदकट्ठी समिति प्रबंधकअविनाश बंछोर,बुध देव,विनोद, विजय वर्मा,रविप्रकाश ताम्रकार,कृषक तीरथ सिन्हा, देवेंद्र साहू,लुकेश साहू, सहित अन्य उपस्थित थे
![]() |