रायपुर!हमर मितान-राजपूत क्षत्रिय महासभा छत्तीसगढ़ रहटादह पं क्र 1282 द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार की घोषित नई आरक्षण नीति के विरोध में दिनांक 2 दिसम्बर 2022 को महामहिम राज्यपाल छ.ग.शासन के नाम ज्ञापन सौंपा गया था तथा महामहिम से मुलाकात का समय मांगा गया थे।इसी तारतम्य में राजभवन से महासभा के पदाधिकारियों को आज दिनांक 13 दिसम्बर 2022 को आरक्षण विषय पर चर्चा हेतु आमंत्रित किया गया था । राजभवन द्वारा निर्धारित तीन सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल जिसमें महासभा के सम्मानीय अध्यक्ष ठा. बजरंग सिंह बैंस ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश कुमार सिंह एवं उपाध्यक्ष ठा.अश्वनी सिंह राजपूत उपस्थित हुए । प्रतिनिधि मंडल द्वारा पूरजोर तरीके से वर्तमान आरक्षण व्यवस्था का विरोध किया गया एवं मांग की गयी कि माननीय सुप्रीम कोर्ट के द्वारा दी गयी व्यवस्था 50% के आरक्षण व्यवस्था को यथावत रखी जावे एवं सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति के लिए केन्द्र सरकार द्वारा घोषित 10% आरक्षण को भी यथावत रखी जावे । प्रतिनिधि मंडल द्वारा राज्यपाल से निवेदन किया गया कि सवर्ण समाज के हितों की रक्षा कर आक्रोश को शांत किया जाये ।