गुरू ने सत को खोजा इसलिए सतखोजी कहलाए : दाऊराम रत्नाकर पूर्व विधायक,आदर्श नगर कुसमुंडा में सतनामी कल्याण समिति का 2 दिवसीय गुरूपर्व संपन्न!


 कोरबा!हमर मितान- सतनामी कल्याण समिति कुसमुंडा के तत्वाधान में दो दिवसीय गुरु पर्व समारोह का आयोजन सतनाम प्रांगण कुसमुंडा धाम में किया गया इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता, पंथी नृत्य,सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक दाऊराम रत्नाकर ने  कहा कि गुरू की जयंती मनाना खुशी का अवसर होता है। प्रदेश सहित देश के कोने-कोने में रहने वाले लोग गुरू को याद कर खुशी का इजहार करते हैं। गुरू घासीदास ने अंधविश्वास एवं पाखंड को दूर किया। गुरू ने सत को खोजने का काम किया इसलिए लोग उन्हें सतखोजी बाबा कहते है।
सतनामी कल्याण समिति कुसमुंडा द्वारा आदर्श नगर में आयोजित 2 दिवसीय गुरूपर्व आयोजन के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि दाऊराम रत्नाकर ने कहा कि 266 साल पहले गुरू का जन्म हुआ तो उस समय समाज में जातिवाद हावी था। आज भी देश में जातिवाद हावी है। संसार में लोग एक बराबर है इसलिए गुरू ने कहा कि मनखे-मनखे एक समान हो गए है। कार्यक्रम के अध्यक्ष यूआर महिलांगे ने कहा कि गुरू ने सबको सत्य के मार्ग पर चलने का रास्ता दिखाया है। गुरू पर्व में एकता का परिचय देते हुए सभी को आत्मसात करने की आवश्यकता है। प्रगतिशील सतनामी समाज रायपुर के पूर्व अध्यक्ष एलएल कोशले ने कहा कि सामाजिक समरसता का भाव की सत को पैदा करता है। अच्छे विचार ही मानव की पहचान को दर्शाता है। जहां सत है वहां सतनाम को खोजने की जरूरत नहीं है। सभी अतिथियों ने जैतखाम पर पूजा-अर्चना कर गुरू घासीदास के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रुप में के के लहरे तहसीलदार, राजेश आदिले सहायक श्रम आयुक्त, राजीव कुमार सिंह प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय कुसमुंडा, ओम गवेल अध्यक्ष प्रेस क्लब कुसमुंडा,गोकुल पाटले वरिष्ठ समाज सेवक, जी पी जाटवर प्राचार्य , जी एल बंजारे सचिव कोरबा सतनामी कल्याण समिति, एस एल धैर्य वरिष्ठप्रबंधक,गायत्री महिलांग अधीक्षण यंत्री, प्रियंका, भगवती बंजारा अधीक्षण यंत्री, राजेश बंजारा अधीक्षण यंत्री, गोकुल भारती, एडी जोशी, आरडी भारद्वाज, दूजराम जाटवर, थाना प्रभारी राजेश जांगड़े, नारायण कुर्रे, आरपी खाण्डे राष्ट्रीय अध्यक्ष सिस्टा, शाहिद कुजूर वार्ड पार्षद 61,केपी पाटले,सुनीता पाटले, सुनील पाटले, दिलीप मिरी, रमेश जाटवर , बी एल कुर्रे , कनिष्क टंडन बिलासपुर महानगर सह मंत्री एबीवीपी शामिल हुए l कार्यक्रम को सफल बनाने में सतनामी कल्याण समिति कुसमुंडा के पदाधिकारी रामलाल जांगड़े, आशीष भार्गव, पूरन सतनामी, सोहन लाल, सुरेंद्र खूंटे, भरत अजय, नरेन्द्र आदिले, राजेश मिलन, अभिषेक आदिले, अनीता टंडन, उषा टंडन, उषा जांगड़े, जशोदा जाटवर, प्रेमलता दिव्य, सुक्रिता कुर्रे, बिंदू भारद्वाज, पूजा भार्गव, एल पी टंडन, भूनेश दिव्य, प्रेम पाल सांडे, दरस वारे, सुखदेव जोल्हे, सनत भारद्वाज, अजय भास्कर, फगुआ जांगड़े, दशरथ जांगड़े, मोतीराम ,शत्रुघन अजय, केंद्रीय विद्यालय कुसमुंडा के छात्रों सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन अध्यक्ष विरेन्द्र टंडन ने किया।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने