अहिवारा विधानसभा अंतर्गत धान उपार्जन केन्द्र अहिवारा में लगभग 297 किसानों के द्वारा विक्रय किया गया!


रवि सेन 9630670484

दुर्ग, अहिवारा!हमर मितान-राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत समर्थन मूल्य पर धान खरीदी वर्ष 2022 - 23 के अंतर्गत आज सेवा सहकारी समिति मर्यादित अहिवारा में अब तक लगभग 297 किसानों के द्वारा 2 करोड़ 83 लाख रुपए का धान विक्रय किया गया जिसमें से कृषिकों के द्वारा  लिए गए ऋण की वसूली लगभग 92 लाख किया गया । जिसमें से जिले के राइस मिलरो द्वारा समय में धान का उठाव किया जा रहा है समिति के प्राधिकृत अधिकारी उमेश कुमार बंजारे द्वारा समिति में किसानों भाइयों को धान बेचने में किसी भी तरह की दिक्कत नहीं हो रही है ,समय में टोकन वितरण किया जा रहा है । प्रेरकों को ऑनलाइन टोकन भी जानकारी दी गई है जिससे किसानों को स्वयं से टोकन की सुविधा प्राप्त किया जा सकता है । प्राधिकृत अधिकारी द्वारा बताया गया  इस अवसर पर पाहरा समिति प्राधिकृत अधिकारी उमेश साहू समिति प्रबंधक  देवेंद्र कुमार साहू सहायक समिति प्रबंधक  भुनेश्वर प्रसाद मिश्रा डाटा ऑपरेटर गुलशन कुमार साहू बारदाना प्रभारी दिनेश देवांगन लिपिक कर्मचारी तुषार साहू ,राजू साहू एवं धान विक्रय करने आय किसान भाई उपस्थित थे।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने