रवि सेन 9630670484
दुर्ग!हमर मितान-शास उच्च माध्यमिक विद्यालय करंजा भिलाई मे 32 छात्राओं को राज्य शासन की महात्वाकांक्षी योजना निःशुल्क सरस्वती साइकिल प्रदाय योजना के तहत लाभान्वित किया गया।इस अवसर पर जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष,गांव की सरपंच अशोक साहू संस्था के प्राचार्य, शिक्षक शिक्षिकाए ग्रामीण जन उपस्थित थे।