रवि सेन 9630670484
जामुल!हमर मितान- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जामुल नगर द्वारा रावण भाठा जामुल में संत गुरु घासीदास जी की जयंती समारोह मनाई गई स्वयंसेवको ने बाबा जी के छाया चित्र में माल्यार्पण कर शुभकामनाएं प्रेषित किया। इस अवसर पर विभाग शारिरिक प्रमुख दिलेश्वर उमरे बाबा जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा की संत गुरु घासीदास का जन्म ऐसे समय हुआ जब समाज में छुआछूत, ऊंचनीच, झूठ-कपट का बोलबाला था, बाबा ने ऐसे समय में समाज में समाज को एकता, भाईचारे तथा समरसता का संदेश दिया। घासीदास की सत्य के प्रति अटूट आस्था की वजह से ही इन्होंने बचपन में कई चमत्कार दिखाए, जिसका लोगों पर काफी प्रभाव पड़ा। इस दौरान केदार राम साहू नगर संघचालक , नेतराम साहू, सेवा प्रमुख ,राजेश सिन्हा, जितेश देवांगन, वेदप्रकाश, नागेंद्र, वाशुदेव अग्रवाल, तिलक यादव, देवेन्द, भावेश, धर्मेन्द्र वर्मा, सुनील देशलहरे,सहित स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
![]() |