पुज्य् गुरु घासीदास ने समाज के लोगों को सात्विक जीवन जीने की प्रेरणा दी:संतोष मारकंडेय !

रवि सेन 9630670484

दुर्ग, जेवरा!हमर मितान- 18 दिसंबर  गुरु घासीदास जी की जयंती जेवरा छेत्र मे बड़े हि धूम  धाम से मनाया गया भव्य सदभाव यात्रा निकला बाजे  गजे के साथ पंथी नित्य अनेक प्रकार की झाकियो के साथ सद्भाव यात्रा निकल कर गुरु घासीदास जी की भव्य विशाल आरती भी किया गया गुरु घासीदास जी के जीवन  पर प्रकाश डालते हुए कहा प्रदेश  भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश मंत्री संतोष  मारकंडेय ने बताया गुरु घासीदास का जन्म ऐसे समय हुआ जब समाज में छुआछूत, ऊंचनीच, झूठ-कपट का बोलबाला था, बाबा ने ऐसे समय में समाज में समाज को एकता, भाईचारे तथा समरसता का संदेश दिया।घासीदास की सत्य के प्रति अटूट आस्था की वजह से ही इन्होंने बचपन में कई चमत्कार दिखाए, जिसका लोगों पर काफी प्रभाव पड़ा। गुरु घासीदास ने समाज के लोगों को सात्विक जीवन जीने की प्रेरणा दी। उन्होंने न सिर्फ सत्य की आराधना की, बल्कि समाज में नई जागृति पैदा की और अपनी तपस्या से प्राप्त ज्ञान और शक्ति का उपयोग मानवता की सेवा के कार्य में किया।


 

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने