रोहितास भुवाल की रिपोर्ट ....
दुर्ग!हमर मितान- राजपूत क्षत्रिय महासभा रहटादह छत्तीसगढ़ प,क्र, 1282 के उपसमिति दुर्ग उत्तर का संविधान संशोधन विषय पर सामान्य बैठक महाराणा प्रताप भवन शंकर नगर दुर्ग में रखा गया था । बैठक दोपहर 1 बजे से होना था लेकिन कोरम के अभाव में बैठक पुनः 2 बजे से शुरू हुई । सबसे पहले उपस्थित कार्यकारणी पदाधिकारी,सक्रिय व आम सदस्यों ने शौर्य वीर महाराणा प्रताप की मूर्ति पर फूल माला पहनाकर दीपप्रज्वल्लित कर जयघोषों किये। पश्चात अध्यक्ष की अनुमति से बैठक प्रारंभ किया गया । उपसमिति के सचिव माधो सिंह ठाकुर के द्वारा केंद्रीय महासभा से प्राप्त संविधान संशोधन प्रारूप को उपस्थित सदस्यों के बीच वाचन किया गया । कुछ प्रमुख बिंदुओं पर जैसे सक्रिय सदस्यों को केंद्रीय महासभा चुनाव में मतदान का अधिकार,उपसमिति के अध्यक्ष सचिव को पूर्व की भांति केंद्रीय निर्णायक समिति व केंद्रीय कार्यकारणी समिती की बैठकों में आमंत्रित करने, केंद्रीय महासभा कार्यकारणी एवं उपसमिति की कार्यकारणी के त्रिवर्षीय चुनाव में महिला मंडल व युवा मंडल पदाधिकारीयो का निर्वाचन मतदान से करने और विभिन्न धाराओं व उप धाराओं पर अपने अपने विचार रखने को कहा गया । उन प्रमुख विषयों पर क्रमशः उपस्थित सदस्यों ने विचार व सुझाव रखते हुए संविधान संशोधन प्रारूप पर सहमति प्रदान किये । बैठक में प्रमुख रूप से साहित्य परिषद अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह राजपूत जिन्होंने वर्तमान के संविधान संशोधन प्रारूप तैयार करने में प्रमुख भूमिका निभाई थी कि उपस्थिति से कुछ सदस्यों के द्वारा किये गए प्रश्नों का तार्किकता से जवाब देते हुए सदस्यों को संतुष्ट किये । साथ ही बैठक में दुर्ग उत्तर उपसमिति अध्यक्ष मनोज राजपूत उपाध्यक्ष कौशल राजपूत कोषाध्यक्ष दशरथ सिंह राजपूत, के,नि, सदस्य देवी सिंह ,कार्यकारणी सदस्य रोहितास सिंह भुवाल, कुमार सिंह,अजय सिंह,महेशनारायण सिंह,रामकुमार सिंह,मनोनीत सदस्य मलखान सिंह, मोंटू सिंह,हेम सिंह, लोकेश्वर ठाकुर,महिला मंडल सचिव श्रीमती ज्योति राजपूत,युवा अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह, युवा सचिव संजय सिंह एवं वरिष्ठ व सक्रिय सदस्य पी एस चंदेल, हरनारायण सिंह,दुर्गा सिंह,राघवेंद्र सिंह,रोशन सिंह,डोमार सिंह,दामोदर सिंह,बलराम सिंह,श्रीमती नीलिमा राजपूत, ललिता देवी राजपूत,भूमिका राजपूत सहित उपसमिति के सामान्य सदस्य उपस्थित थे।
![]() |