रवि सेन 9630670484
भिलाई!हमर मितान-रूपाली महतारी गुड़ी बहुउद्देशीय संस्था भिलाई द्वारा मकर संक्रांति के पावन पर्व पर संस्था के द्वारा तिल लड्डू ,राई जीरा लड्डू, मुरा लड्डू और चूड़ा लड्डू भेंट में दिए संस्था के द्वारा उपस्थित सदस्यों में सुश्री बिंदु ठाकुर श्रीमत परमेश्वरी साहू श्रीमती संगीता शर्मा संस्था संरक्षक अध्यक्ष सुश्री शांता शर्मा ,शिवम भारद्वाज उपस्थित रहे मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी यह आयोजन फिल परमार थम सेक्टर 3 भिलाई में किया गया.