रवि सेन 9630670484
नंदकठ्ठी!हमर मितान-2 वर्ष के कोरोना काल की समाप्ति के पश्चात शासकीय प्राथमिक व माध्यमिक शाला अरसनारा मे हर्षोल्लास से दिनांक 23/01/23 वार्षिक उत्सव मनाया। जिसमें विद्यार्थियों ने छत्तीसगढ़ी एवं हिंदी गानों पर नृत्य की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंचों तोसेन साहू थे।मंच संचालन हरिकेशव डडसेना के द्वारा स्मार्ट क्लास निर्माण हेतु सहयोग करने का निवेदन करने मात्र से सम्मानीय ग्राम वासियों द्वारा तुरंत ₹14000 की राशि प्रदान करने का वायदा किया गया ग्राम के युवा साथियों के द्वारा बहुत ही आकर्षक पंथी नृत्य की प्रस्तुति दी गई!