राजपूत क्षत्रिय महासभा छत्तीसगढ़ रहटादह पं.क्रं.1282* केंद्रीय युवा मंडल की कार्यकारिणी की घोषणा एवं शपथ ग्रहण समारोह सम्पन!


 रोहितास भुवाल की रिपोर्ट...

रायपुर!हमर मितान-छात्रावास भवन कोटा रायपुर में केंद्रीय युवा अध्यक्ष प्रशांत सिंह राजपूत तथा युवा सचिव विकास सिंह राजपूत ने अपनी टीम का गठन किया कार्यक्रम में सर्वप्रथम महाराणा प्रताप और प्रभु श्री राम जी के तेल चित्रों पर तिलक लगाकर जयघोष के साथ कार्यक्रम की शुरुआत किया गया तथा महासभा के पदाधिकारी एवं पूर्व पदाधिकारी और उप समिति के पदाधिकारी का तिलक लगाकर नारियल हार बैच लगाकर स्वागत किया गया तत्पश्चात कार्यक्रम का संचालन युवा सचिव विकास राजपूत के द्वारा किया गया केंद्रीय युवा अध्यक्ष ने अपना उद्बोधन रखा प्रशांत सिंह ने कहा कि आज युवा जिस दिशा में जा रहे हैं उनको अपना लक्ष्य तय करना चाहिए यह नहीं है कि सरकारी नौकरियों के पीछे अपना समय व्यर्थ करें प्राइवेट और व्यापार क्षेत्र में भी वह अपने भविष्य बना सकते हैं और जीवन को अच्छी तरीके से जी सकते हैं हमारे पास बहुत सारे ऑप्शन है । आगामी कार्यक्रम युवा मंडल के कैरियर गाइडेंस स्वराज सम्मेलन प्रदेश स्त्री महाराणा प्रताप जयंती क्रिकेट प्रतियोगिता शतरंज खो खो कबड्डी युवक-युवती परिचय सम्मेलन जैसे अनेक कार्यक्रम युवा मंडल के द्वारा किया जाएगा ।केंद्रीय युवा अध्यक्ष ने कार्यकारिणी की घोषणा की और  महासभा के अध्यक्ष बजरंग सिंह बैस के द्वारा नवनियुक्त पदाधिकारियों को शपथ दिलाया गया । अध्यक्ष महासभा बजरंग सिंह बैस नेअपने उदबोधन में कहा कि युवाओं को स्वरोजगार से अपनी व्यवसाय शुरू करनी चाहिए नौकरी के पीछे ना भागे तथा उनकी उत्कृष्ट खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए समाज में अन्य खेल का आयोजन किया जाएगा तथा युवाओं को कहा कि खर्चीली शादी से आप बचे हम समाज स्तर पर सामूहिक विवाह आदर्श विवाह का आयोजन करते हैं इस पर आप थोड़ा ध्यान दें। वही इस कार्यकारिणी की टीम में युवितियो को भी लिया गया है अपनी नियुक्ति पर खेल एवं क्रीड़ा सास्कृतिक की प्रभारी कु. सोनम राजपूत तथा उपाध्यक्ष कु. एकता राजपूत ने कहा कि हमारे लिए हर्ष का विषय है हमें केंद्रीय युवा मंडल में स्थान मिला  है कि आज समाज में भी महिला युवितियो को भी हर क्षेत्र में आगे आने का मौका मिल रहा है और हम समाज में भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे जिस प्रकार से युवा और पुरुष समाज की मुख्यधारा से कार्य कर रहे हैं वैसे ही समाज में महिलाएं व युविति भी अपने कार्यों को सुनिश्चित करेगी कार्यकारिणी इस प्रकार है वरिष्ठ उपाध्यक्ष ठाकुर अंकित सिंह रायपुर, उपाध्यक्ष ठाकुर मंगल सिंह दुर्ग उपाध्यक्ष प्रतीक सिंह राजिम, कोषाध्यक्ष आयुष सिंह दुर्ग, उपसचिव देवेश सिंह खैरागढ़, संगठन सचिव मनीष सिंह थान खमरिया, कार्यकारिणी सदस्य नवीन सिंह बेरला ,कार्यकारिणी सदस्य दुर्गेश सिंह पंडरिया, खेल एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ प्रभारी कुमारी सोनम राजपूत दुर्ग, सहसंयोजक ठाकुर टामन सिंह रायपुर, उपाध्यक्ष कुमारी एकता राजपूत रायपुर , कोषाध्यक्ष ठाकुर सतीश सिंह गंडई ,उपसचिव कुमारी पूजा राजपूत रायपुर ,कीड़ा प्रभारी अवधेश सिंह रायपुर , कार्यकारिणी सदस्य आलोक सिंह बिलासपुर, कार्यकारिणी सदस्य अजय सिंह नवागढ़, कार्यकारिणी सदस्य कुमारी रोशनी राजपूत, व्यापार एवं आईटी प्रकोष्ठ प्रभारी ठाकुर सुदर्शन सिंह रायपुर, सह सचिव ठाकुर विक्रम सिंह, राजनंदगांव उपाध्यक्ष ठाकुर झालेद्र सिंह मारो, कोषाध्यक्ष श्रीमती ममता राजपूत रायपुर, उपसचिव अजय सिंह , रायपुर, कार्यकारिणी सदस्य शरद सिंह रायपुर, कार्यकारिणी सदस्य कुमारी अर्पणा राजपूत रायपुर इस अवसर पर महासभा के अध्यक्ष बजरंग सिंह  उपाध्यक्ष अश्वनी राजपूत,  कोषाध्यक्ष नीरज सिंह क्षत्रिय, सहसचिव कमलेश सिंह,  प्रचार सचिव घनश्याम सिंह , केंद्रीय महिला अध्यक्ष श्रीमती वंदना राजपूत,  पूर्व महासभा अध्यक्ष होरी सिंह दौड़ , वरिष्ठ उपाध्यक्ष पूर्व अजय सिंह , पूर्व प्रचार सचिव अश्विनी लवायन,  साहित्य परिषद के अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह,  सचिव होमेशवर प्रताप सिंह, मीडिया प्रमुख महासभा आदर्श सिंह,  उप समिति अध्यक्ष पंकज सिंह भुवाल, महिला अध्यक्ष आरती ठाकुर एवं विभिन्न उप समिति के युवा अध्यक्ष सचिव तथा सामाजिक बंधु उपस्थित थे ।


Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने