6 फरवरी से हड़ताल,स्कूलों में होगी तालाबंदी,दुर्ग जिले में चरमरायेगी शिक्षा व मध्यान्ह भोजन व्यवस्था,सूचना हेतु ब्लाक,जिला शिक्षा अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन!

रवि सेन 9630670484

दुर्ग!हमर मितान-छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन की प्रांतीय इकाई द्वारा सहायक शिक्षकों की बहुप्रतीक्षित जायज मांग वेतन विसंगति के सुधार के संबंध में लगातार शासन का ध्यान विरोध प्रदर्शनों व ज्ञापनों के माध्यम से आकृष्ट करवाया जा रहा था।शासन द्वारा इनके निराकरण हेतु 3 माह में परिणाम देने हेतु कमेटियों का गठन किया था।परन्तु संबंधित कमेटियों की 15 माह से अधिक का समय होने के बाद भी परिणाम न निकलने व निष्क्रियता से सभी सहायक शिक्षकों में अत्यंत रोष है।और आक्रोशित सहायक शिक्षक छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन की प्रांतीय इकाई के आह्वान पर 6 फरवरी 2023 सोमवार से अनिश्चित कालीन हड़ताल की घोषणा भी कर चुके हैं।और स्कूलों में पूर्ण तालाबंदी की रणनीति है।जिसके तहत दुर्ग में हिंदी भवन के सामने विकासखण्ड स्तर पर धरना स्थल निर्धारित है।जिसके संबंध में कल दिनाँक 03/2/2023 गुरुवार को छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के ब्लाक अध्यक्ष युवराज बेलचंदन के नेतृत्व में दुर्ग जिला कलेक्टर सर की अनुपस्थिति में अपर कलेक्टर श्री एक्का सर एवं जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग अभय जायसवाल,बी ई ओ श्री गोविंद साव,पुलिस प्रशासन से सिटी कोतवाली के टी आई श्री सिंह सर को ज्ञापन सौंप कर हड़ताल की सूचना दी गई।

परीक्षा का समय नजदीक होने के कारण सहायक शिक्षक ना चाहते हुए भी सरकार की वादाखिलाफी व दोगलेपन के कारण यह कदम उठाने हेतु विवश हैं। इस हड़ताल से शिक्षा व भोजन व्यवस्था के चरमराने के पूरे आसार हैं। सरकार द्वारा चुनावी घोषणा पत्र में किये गये वादों के पूरा न होने से शिक्षकों को प्रतिमाह आर्थिक क्षति हो रही हैं।जिसके प्रति शासन का रवैया उदासीन है।छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन की ओर से ज्ञापन सौंपते समय छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रतिनिधि मंडल में दुर्ग ब्लाक अध्यक्ष युवराज बेलचंदन,धमधा ब्लाक अध्यक्ष उत्तम सिंह ठाकुर,जितेंद्र सिंह तोमर,रजनीकांत भारद्वाज, डी एस जोशी,अश्वनी देवांगन,अनिल थारवानी आदि शिक्षक उपस्थित थे।


              

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने