पत्रकार को धमकी देने वाला मुरुम/रेत माफिया को पचपेड़ी पुलिस ने धर दबोचा!


 

बिलासपुर!हमर मितान- खबर चलाए जाने के बाद पचपेड़ी पुलिस हरकत में आई और पत्रकार को गालीगलौज व धमकी देने वाले मुरुम/रेत माफिया को धर दबोचा।बीते 15 दिन पहले पचपेड़ी क्षेत्र के पत्रकार ने मुरुम/रेत माफिया के खिलाफ पचपेड़ी थाना में शिकायत दर्ज कराया था। शिकायत में पत्रकार ने बताया है कि भिलौनी सरपंच पुत्र हिरालाल के द्वारा भिलौनी रेत घाट से रेत की चोरी कर लोगो को बेच रहा था।और उसे एवज में पैसे की वसूली कर शासन को चुना लगता था। लोगो की मौखिक शिकायत के बाद पत्रकार ने मौके पर जाकर जायजा लिया तो कई सौ ट्रैक्टर रेत निकल चुका था। इनकी चोरी को रोकने के लिए पत्रकार ने खबर लगाया था जिसके बाद से सरपंच पुत्र हिरा लाल ने गुस्से में आकर
पत्रकार को फोन कर गाली गलौच कर धमकी दिया था। धमकी के बाद पत्रकार ने मामले की शिकायत पचपेड़ी थाने में किया था। शिकायत के बाद हीरालाल फरार चल रहा था। जिस पर मस्तूरी के सक्रिय पत्रकार आरोपी को जल्द पकड़ने की मांग की कर रहे थे।जिसे news36 ने प्रमुखता से खबर चलाया था। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और आज पचपेड़ी पुलिस ने रेत माफिया हीरालाल घर के घर में दबिश देकर पुलिस ने बदमाश को दबोच लिया और कार्यवाही की।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने