बिलासपुर!हमर मितान- खबर चलाए जाने के बाद पचपेड़ी पुलिस हरकत में आई और पत्रकार को गालीगलौज व धमकी देने वाले मुरुम/रेत माफिया को धर दबोचा।बीते 15 दिन पहले पचपेड़ी क्षेत्र के पत्रकार ने मुरुम/रेत माफिया के खिलाफ पचपेड़ी थाना में शिकायत दर्ज कराया था। शिकायत में पत्रकार ने बताया है कि भिलौनी सरपंच पुत्र हिरालाल के द्वारा भिलौनी रेत घाट से रेत की चोरी कर लोगो को बेच रहा था।और उसे एवज में पैसे की वसूली कर शासन को चुना लगता था। लोगो की मौखिक शिकायत के बाद पत्रकार ने मौके पर जाकर जायजा लिया तो कई सौ ट्रैक्टर रेत निकल चुका था। इनकी चोरी को रोकने के लिए पत्रकार ने खबर लगाया था जिसके बाद से सरपंच पुत्र हिरा लाल ने गुस्से में आकर
![]() |