रवि सेन 9630670484
दुर्ग, पाटन!हमर मितान-छत्तीसगढ़ शासन की महात्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना शासन के सहयोग एवं जनसहयोग से इतिहास रचा ग्राम मटंग इतिहास में पहली बार मनाया गया पैरा दान महोत्सव पाटन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत मटंग मे जहां सासन एवं ग्रामीणों एवं आस पास के लगे गांव के नागरिकों से सहयोग राशि इकठ्ठा करके 87 ट्रिप पैरा 95700 राशि का पैरा बारिश में जानवरों को खिलाने के लिए इकठ्ठा किया गया विदित हो की मटंग के गौठान मे सासन प्रशासन द्वारा दी गई राशि में पैरा की कमी हुई और पैरा की आवश्यकता पडी तब ग्रामीणों की सहयोग से 40 ट्रिप पैरा गौठान मे संग्रहालय किया और समस्त जन सहयोग से पैरादान महोत्सव मनाकर ग्रामीणों ने इतिहास रच दिया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद सदस्य खिलेश यादव जी रहे साथ साथ लोक गायक हिरेश सिन्हा को अपने बीच पाकर ग्रामीण जनों आनंद व गर्व महसूस किया गौठान समिति के अध्यक्ष हेमराज साहू ने मीडिया के माध्यम से बताया कि शासन एवं ग्रामीण के सहयोग से पैरा दान महोत्सव का आयोजन किया गया इसके लिए हेमराज साहू ग्रामीण जनों का आभार व्यक्त किया अध्यक्ष ने बताया कि गौठान मे विभिन्न प्रकार की समस्या है जिन्हें शासन से सहयोग करने की मांग की है (1) पंथ राम वर्मा के नाम पर मॉडल गौठान (2) गांव के 4 तालाबों के लिए पचरी निर्माण इस अवसर पर साथ साथ भागवत प्रसाद वर्मा पूर्व सरपंच विनोद सेन प्रदेश अध्यक्ष सर्व सेन समाज छत्तीसगढ़ लाला राम वर्मा डिगेश्वरी रमेश वर्मा सरपंच सतीश कौशिक उप सरपंच पेमिन साहू पंच हीरा लाल पंच तोरण देवांगन पंच राकेश चंद्राकर पंच डिलेंद्र वर्मा गौठान सदस्य एवं स्थानीय सैकड़ों ग्रामीण जनों के उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।