रवि सेन 9630670484
अहिवारा ! हमर मितान- नगर पालिका परिषद अहिवारा सहित आसपास के कुछ गांवों में इन दिनों मुरूम माफियाओं का बोलबाला है। यहां तक की कांग्रेस के अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष जावेंद्र बंजारे ने अवैध मुरूम खनन परिवहन करने वालो पर कार्रवाई की शिकायत एसडीएम, तहसीलदार सहित थाना प्रभारी को कर चुके हैं। लेकिन इसके बाद भी इन अवैध रूप से मुरूम खनन, परिवहन करने वालों पर शासन प्रशासन का किसी भी तरह से अंकुश नहीं है। बताया जाता है कि राजनीति में कद्दावर माने जाने वाले कुछ नेताओं का मुरूम खनन कार्य में लगे लोगों को संरक्षण मिलने की चर्चा है। जिसके कारण इन पर अधिकारी भी इन तक नहीं पहुंच पा रहे हैं । जानकारी के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है ऐसा लग रहा है कि क्षेत्र के अधिकारी भी बेबस हो गए हैं । अब यूंका उपाध्यक्ष देवेंद्र बंजारे ने जिला खनिज अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अहिवारा सहित आसपास के क्षेत्र में हो रहे धड़ल्ले से अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर रोक लगाने की मांग की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार युंका उपाध्यक्ष अहिवारा विधानसभा जागेंद्र बंजारे ने जिला खनिज अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है जिसमें कहा गया है कि पास के ही गांव धुकुरिया एवं अहिवारा के खासरडीह,बानबरद, में इन दिनों मुरूम का अवैध उत्खनन करने वाले काफी सक्रिय हैं। बताया जाता है कि शासन प्रशासन को कई बार सूचना देने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई तो कांग्रेस के उक्त नेता थक हार कर के जिला मुख्यालय तक का दौड़ लगाया और आज उन्होंने जिला खनिज अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। अब देखना है कि कांग्रेश के इस यूँका उपाध्यक्ष की शिकायत पर शासन प्रशासन कितना गंभीर रहते हैं और क्या कार्रवाई करते हैं ।गौरतलब हो कि अहिवारा विधानसभा क्षेत्र में मुरूम खनन एवं परिवहन करने वाले लोग काफी सक्रिय हैं। चर्चा में है की कांग्रेस के ही कुछ सफेदपोश लोग इनको समर्थन करते हैं। इस कारण भी अधिकारी कर्मचारी इन सब पर हाथ डालने से पीछे हट रहे हैं। वही अब यूंका के उपाध्यक के जिला मुख्यालय में ज्ञापन सौंपने के बाद कुछ कार्रवाई होगी।
![]() |