छत्तीसगढ़ में अपडेट कल मिले 531 नए मरीज, 4 संक्रमितों की हुई मौत !


 रवि सेन 9630670484

 रायपुर!हमर मितान-छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना के बढ़ते मामले ने राज्य सरकार की चिंता बढ़ा दी है।प्रदेश में कल रात तक 531 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है। वहीं कोरोना संक्रमण से 4 लोगों ने दम तोड़ा है। प्रदेश में अब 2484 मामले सक्रिय हैं। प्रदेश में जिलों से कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया। प्रदेश के 1 जिलों में कोरोना के सक्रिय मरीज नहीं।

18 अप्रैल को रायपुर से 84, दुर्ग से 30, राजनांदगांव से 52, बालोद से 24, बेमेतरा से 19, कबीरधाम से 11, धमतरी से 16, महासमुंद से 20, बलौदाबाजार से 31, गरियाबंद से 4, बिलासपुर से 38, रायगढ़ से 23, कोरबा से 10, जांजगीर-चांपा से 8, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 2, सरगुजा से 38, सूरजपुर से 30, कोरिया से 14, बलरामपुर से 6, दंतेवाड़ा से 11, कोंडागांव से 2, जशपुर से 4, बस्तर से 3, कांकेर से 32, नारायणपुर से 1, बीजापुर से 17, शेष जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने